जब अचानक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुनाई देने लगी सोनिया गांधी की आवाज

Sonia Gandhi
अंकित सिंह । May 11 2021 3:39AM

कांग्रेस ने कोरोना महामारी के चलते जून में प्रस्तावित पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव को सोमवार को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया और यह फैसला भी किया कि हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों का पता लगाने के लिए जल्द ही एक समूह का गठन किया जाएगा।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में महामारी के दौरान आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं के वितरण को लेकर सुनवाई होनी थी। हालांकि सुनवाई में तकनीकी खामी की वजह से यह पूरी नहीं हो सकी। कोर्ट ने इसे गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया। सुनवाई शुरू होने से पहले सॉलिसिटर तुषार मेहता ने व्यवस्था से जुड़ने के लिए काफी संघर्ष किया। सुनवाई में बार-बार तकनीकी खामियां आ रही थी। जज और वकील एक दूसरे से बार-बार डिस्कनेक्ट हो रहे थे। इसी दौरान अचानक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भाषण सुनाई देने लगा। जैसे ही यह भाषण सुनाई दिया वैसे ही सब हंस पड़े।

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- लोगों को गुमराह और भय पैदा कर रही कांग्रेस

दरअसल, जिस वक्त सुप्रीम कोर्ट में यह सुनवाई शुरू होने वाली थी। ठीक उसी वक्त कपिल सिब्बल ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को फोन कर कंट्रोल रूम को उन्हें अन म्यूट करने के लिए कहा। इसके बाद पी चिदंबरम की ओर से भी अनुरोध करने के लिए कहा गया। इसी दौरान सोनिया गांधी कोरोना वायरस पर बोल रही थीं। जैसे ही आवाज सुनाई दिया वैसे ही कपिल सिब्बल ने इसे बंद करने के लिए कहा। माना जा रहा है कि कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम के ही पास से यह आवाज आई थी क्योंकि दोनों नेता सुनवाई के दौरान सोनिया गांधी के स्पीच को भी सुन रहे थे जो कि उस समय कोरोना वायरस को लेकर कुछ बोल रही थीं। यह भाषण लगभग 1 मिनट तक चलता रहा। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव स्थगित, हार के कारणों का पता लगाने के लिए बनेगा समूह

कांग्रेस ने कोरोना महामारी के चलते जून में प्रस्तावित पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव को सोमवार को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया और यह फैसला भी किया कि हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के कारणों का पता लगाने के लिए जल्द ही एक समूह का गठन किया जाएगा। पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने गहन मंथन के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अध्यक्ष पद का चुनाव कोरोना के हालात में सुधार होने तक टाल दिया जाए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई इस डिजिटल बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक, हमें सीख लेनी होगी: सोनिया गांधी 

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल नहीं हुए। दोनों नेता हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए थे और सिंह कुछ दिनों के लिए एम्स में भर्ती भी थे। राहुल गांधी के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और सेहत में सुधार हो रहा है तथा चिंता कोई बात नहीं है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि इन परिणामों से स्पष्ट है कि कांग्रेस में चीजों को दुरुस्त करना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़