सपा ने फूलपुर से पंधारी यादव को बनाया प्रत्याशी

sp-fields-pandhari-yadav-from-phulpur-constituency

2018 के उपचुनाव में भाजपा को इस सीट पर पराजय का मुंह देखना पडा । सपा के नागेंद्र पटेल ने भाजपा के कौशलेंद्र पटेल को मात दी थी।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से पंधारी यादव को प्रत्याशी बनाने का शनिवार को ऐलान किया। सपा ने कहा कि फूलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पंधारी यादव पार्टी के उम्मीदवार होंगे। पंधारी यादव सपा के प्रदेश सचिव हैं। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

फूलपुर सीट से 2014 का लोकसभा चुनाव जीतने वाले भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनने के बाद फूलपुर लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। सीट के खाली होने के बाद 2018 के उपचुनाव में भाजपा को इस सीट पर पराजय का मुंह देखना पडा । सपा के नागेंद्र पटेल ने भाजपा के कौशलेंद्र पटेल को मात दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़