Uttar Pradesh में हज यात्रियों की फ्लाइट के पहियों से निकली चिंगारी, दिखा धुंआ, टला बड़ा हादसा

flight
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 16 2025 11:04AM

यात्रियों को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला वो दहशत में आ गए। वहीं स्थिति को काबू करने के लिए विमान को पुश बैक कर टैक्सी वे पर लाया गया। वहां से यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद लोगों को राहत मिली है। खासतौर से लोग इन दिनों अहमदाबाद में विमान हादसा हुआ था जो बेहद दर्दनाक था।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार 15 जून को बड़ा हादसा होने से बच गया है। लखनऊ एयरपोर्ट पर सऊदी अरब के जेद्दा से आई फ्लाइट लैंड हो रही थी, तभी एक हादसा होने से बच गया है। ये फ्लाइट जेद्दा से आई फ्लाइट SV 3112 है, जो रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हो रही थी।

विमान के लैंड होने के दौरान ही पहिये से चिंगारी और धुंआ निकलने लगा। इस विमान में लगभग 250 हज यात्री यात्रा कर रहे थे। यह विमान सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचा। यहां विमान के रनवे पर उतरने के साथ ही उसके पहियों से चिंगारी निकलने लगी। एयरपोर्ट स्टाफ ने जैसे ही ये देखा तत्काल सतर्कता बरतते हुए इमरजेंसी स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों ने यात्रियों को फ्लाइट से सकुशल बाहर निकाला।

यात्रियों को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला वो दहशत में आ गए। वहीं स्थिति को काबू करने के लिए विमान को पुश बैक कर टैक्सी वे पर लाया गया। वहां से यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके बाद लोगों को राहत मिली है। खासतौर से लोग इन दिनों अहमदाबाद में विमान हादसा हुआ था जो बेहद दर्दनाक था।

बता दें कि गुरुवार 12 जून 2025 को लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एक बड़े हादसे का शिकार हुई थी। टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद विमान अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में जा गिरा था। एयर इंडिया के मुताबिक, विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 की मौत हो गई. हादसे में केवल एक यात्री जिंदा बचा, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा सिर्फ विमान तक ही सीमित नहीं रहा। विमान गिरने से वहां मौजूद कई लोग इसकी चपेट में आ गए, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 270 से अधिक हो गई है।

यह हादसा भारत के विमानन इतिहास की सबसे दर्दनाक और भयावह घटनाओं में से एक मानी जा रही है। सरकारी एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है और प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी खराबी को हादसे की एक संभावित वजह माना जा रहा है। पूरा देश इस दुर्घटना से गहरे सदमे और शोक में है। इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की अपनी-अपनी कहानी है, जो धीरे धीरे सबके सामने आ रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़