श्रीनगर उपचुनाव: फारूक अब्दुल्ला ने नामांकन पत्र दाखिल किया

[email protected] । Mar 20 2017 4:33PM

नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और सत्तारूढ़ पीडीपी उम्मीदवार नजीर अहमद खान ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर नौ अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए आज नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और सत्तारूढ़ पीडीपी उम्मीदवार नजीर अहमद खान ने श्रीनगर लोकसभा सीट पर नौ अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के लिए आज नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। अब्दुल्ला और खान ने रिटर्निंग ऑफिसर फारूक अहमद लोन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कथित ‘क्रूरता’ के खिलाफ तारिक हामिद कार्रा के सितंबर में इस्तीफा देने के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था। उन्होंने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पीडीपी के टिकट पर अब्दुल्ला को पराजित किया था। नेशनल कांफ्रेंस और कार्रा की नयी पार्टी के बीच सीटों को साझा करने को लेकर हुई सहमति के बाद वह (कार्रा) यह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़