स्टालिन ने दी DMK कार्यकर्ताओं को चेतावनी, अनुशासनहीनता की तो मैं फिर तानाशाह बन जाऊंगा

Stalin
creative common
अभिनय आकाश । Jul 4 2022 5:53PM

स्टालिन ने कहा कि लोकतंत्र सभी की राय सुनने और उनका सम्मान करने के बारे में है। लोकतंत्र ऐसा नहीं है कि कोई कुछ कर सकता है। मैं उस तरफ नहीं गया, लेकिन अगर अनुशासनहीनता और कदाचार बढ़ता है, तो मैं तानाशाह बन जाऊंगा और कार्रवाई करूंगा। मैं स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों से नहीं बल्कि सभी से कह रहा हूं।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को कहा कि अगर उनके शासन में कदाचार और अनुशासनहीनता बढ़ी तो वह कार्रवाई करने के लिए 'तानाशाह' बन जाएंगे। मेरे करीबी कह रहे हैं कि मैं बहुत ज्यादा लोकतांत्रिक हो गया हूं। लोकतंत्र सभी की राय सुनने और उनका सम्मान करने के बारे में है। लोकतंत्र ऐसा नहीं है कि कोई कुछ कर सकता है। मैं उस तरफ नहीं गया, लेकिन अगर अनुशासनहीनता और कदाचार बढ़ता है, तो मैं तानाशाह बन जाऊंगा और कार्रवाई करूंगा। यह मैं स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों से ही नहीं बल्कि सभी से कह रहा हूं।

इसे भी पढ़ें: अन्नाद्रमुक में नेतृत्व विवाद पर छह जुलाई को सुनवाई करेगा उच्चतम न्यायालय

सीएम स्टालिन ने महिला प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिया कि वे अपने पति को अपनी जिम्मेदारियां न दें। इससे पहले, शहरी स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों की एक पार्टी बैठक की गई थी। इसमें राज्य के सीएम एमके स्टालिन भी मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में ए राजा ने ये बातें कहीं। उन्होंने आगे कहा कि जब तक तमिलनाडु को पूर्ण स्वायत्तता नहीं मिल जाती, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। 

इसे भी पढ़ें: केरल में बोले राहुल गांधी, भारत की सफलता तभी संभव, जब ये ‘धर्मनिरपेक्ष भारत’ होगा

डीएमके नेता ए राजा ने कहा कि द्रविड़ आंदोलन के प्रतीक थान्थाई पेरियार जब तक जिंदा रहे एक स्वतंत्र तमिलनाडु के लिए खड़े रहे। अब द्रमुक इससे दूर हो गई है। हमारे सीएम अन्नादुरई के रास्ते पर चल रहे हैं। पार्टी ने हालांकि पेरियार को स्वीकार कर लिया, लेकिन अखंडता और लोकतंत्र का समर्थन किया और कहा, 'भारत जीवित रहे' और पार्टी उस लाइन पर कायम है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़