दिल्ली में खुशनुमा सुबह के साथ दिन का आगाज, हल्की बारिश का अनुमान

delhi rains

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में मंगलवार की शाम को बारिश हुई थी और पिछले 24 घंटों में 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 92 प्रतिशत थी।

नयी दिल्ली। दिल्ली में बुधवार की सुबह ठंडक एवं खिली धूप ने मौसम खुशनुमा कर दिया और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में मंगलवार की शाम को बारिश हुई थी और पिछले 24 घंटों में 1.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 92 प्रतिशत थी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सहित उत्तर भारत में मौसम ने बदला मिजाज, इस सप्ताह जारी रहेगी बादलों की लुकाछिपी 

अधिकारी ने बताया कि दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़