स्टेटहुड का इससे कोई लेना-देना नहीं..., जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों पर ये क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah
ANI
अंकित सिंह । Aug 14 2025 6:46PM

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने आतंकी हमलों पर कहा कि राज्य का दर्जा इसके लिए जिम्मेदार नहीं। उन्होंने तर्क दिया कि हमले तब भी हुए जब यह एक राज्य था, क्योंकि भारत के पड़ोसियों से रिश्ते ठीक नहीं। यह बयान जम्मू-कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद और धारा 370 के बाद की स्थिति पर नई बहस छेड़ रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब यह एक राज्य था तब भी वहां आतंकवादी हमले हुए थे और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत के अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आतंकवादी हमलों के लिए राज्य जिम्मेदार नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir Kishtwar Cloudburst: कम से कम 15 लोगों की मौत की आशंका, अमित शाह ने LG और CM से की बात

फ़ारूक़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोई भी किसी चीज़ को कम नहीं आंक सकता। ये (आतंकवादी हमले) तब भी हुए जब यह एक राज्य था। ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ राज्य का दर्जा ही इसके लिए ज़िम्मेदार है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि हमारे अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं। वे (आतंकवादी) वहीं से आते हैं। अगर वे राज्य के दर्जे और पहलगाम हमले की बात कर रहे हैं, तो उन्हें याद रखना चाहिए कि मेरे कार्यकाल में भी कई घटनाएँ हुईं, लेकिन उस समय यह एक राज्य था।

उन्होंने कहा कि हमने उस समय इस मुद्दे को सुलझाया था...लोगों को उम्मीद है कि सर्वोच्च न्यायालय इस पर ध्यान देगा और हमारे अधिकारों को बहाल करेगा, जिसका वादा सरकार ने संसद के अंदर और बाहर भी किया है। यह फैसला गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का हवाला देते हुए दिए गए उस बयान के बाद आया है जिसमें उसने कहा था कि जमीनी हकीकत का आकलन करना सरकार का विशेषाधिकार है। शीर्ष अदालत ने एक निश्चित समय सीमा के भीतर जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर भी केंद्र से जवाब मांगा।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी

सुनवाई के दौरान, आवेदक जहूर अहमद भट और खुर्शीद अहमद मलिक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ने दिसंबर 2023 तक अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पढ़ा और तर्क दिया कि अदालत ने जम्मू-कश्मीर के राज्य के मुद्दे पर फैसला करने से केवल इसलिए परहेज किया क्योंकि सॉलिसिटर जनरल ने आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद इसे बहाल कर दिया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़