इनामी बदमाश परवेज को STF ने एनकाउंटर में किया ढेर

Parvez

अंबेडकर नगर और आसपास के जिलों के व्यपारियों से वसूली की शिकायत मिली थी। परवेज़ काफी समय से एसटीएफ के रडार पर था। नेपाल से गोरखपुर पहुंचा था परवेज़, गोरखपुर में किसी करीबी से करनी थी मुलाकात। मुलाकात से पहले ही चिलुवाताल में एसटीएफ ने घेरा, परवेज़ ने एसटीएफ टीम पर की।

कुख्यात डान खान मुबारक का दाहिना हाथ कहा जाने वाला शार्प शूटर परवेज को एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। परवेज के ऊपर हत्या लूट, सहित कई जघन्य अपराधों में संलिप्त था। एक लाख का इनामी बदमाश था शूटर परवेज, मौके से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। ये चिलुआताल थाना के सरहरी बंधे के पास की घटना है। परवेज़ नेपाल से वसूली का सिंडिकेट चला रहा था।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने की CSIR सोसायटी के साथ बैठक, देश के वैज्ञानिकों को किया धन्यवाद

अंबेडकर नगर और आसपास के जिलों के व्यपारियों से वसूली की शिकायत मिली थी। परवेज़ काफी समय से एसटीएफ के रडार पर था। नेपाल से गोरखपुर पहुंचा था परवेज़, गोरखपुर में किसी करीबी से करनी थी मुलाकात। मुलाकात से पहले ही चिलुवाताल में एसटीएफ ने घेरा, परवेज़ ने एसटीएफ टीम पर की। फायरिंग, एसटीएफ की जवाबी फायरिंग में मारा गया परवेज़, मारे गए परवेज़ से दो पिस्टल भी बरामद।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़