सुक्खू ने अवैध खनन पर भाजपा विधायक को घेरने के लिए विधानसभा में छापेमारी का मुद्दा उठाया

CM Sukhu
ANI

सुक्खू ने हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशीष शर्मा के करीबी रिश्तेदार प्रवीण शर्मा के स्वामित्व वाले एक ‘स्टोन क्रशर’ स्थल पर छापेमारी का जिक्र किया।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि ‘कुछ जनप्रतिनिधियों’ के संरक्षण में अवैध खनन फल-फूल रहा है लेकिन अब उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी फिर चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों।

सुक्खू ने हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशीष शर्मा के करीबी रिश्तेदार प्रवीण शर्मा के स्वामित्व वाले एक ‘स्टोन क्रशर’ स्थल पर छापेमारी का जिक्र किया। मुख्यमंत्री, शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक रणजीत सिंह द्वारा उठाए गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा थी जबकि भाजपा विधायक ने कहा कि यह उनके खिलाफ बदले की कार्रवाई है। सुक्खू ने मंगलवार को विधानसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमीरपुर जिले के सुजानपुर क्षेत्र में ‘स्टोन क्रशर’ को आधिकारिक तौर पर जुलाई 2024 से बंद कर दिया गया था लेकिन फिर भी यह चालू पाया गया और अवैध खनन गतिविधियां जारी थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि छापेमारी में कई उत्खनन मशीनें, एक मिक्सर मशीन और पत्थरों से लदे 50 वाहन जब्त किए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़