सुक्खू ने बागियों व निर्दलीय पर कहा: खुद को ‘बेचने’ के लिए जनता उन्हें सबक सिखाएगी

CM Sukhu
ANI

एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हिमाचल देवभूमि है और यहां की जनता कभी बेईमानों का साथ नहीं देती है और वर्तमान चुनाव तय करेगा कि ईमानदारी की जीत होनी चाहिए और बेईमानी की हार होनी चाहिए।”

राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार को वोट देने वाले कांग्रेस के छह बागियों और तीन निर्दलीय विधायकों पर अपना हमला तेज करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि लोग उन्हें “भाजपा की राजनीतिक मंडी में खुद को बेचने” के लिए सबक सिखाएंगे।

सुक्खू ने शिमला (एससी) लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के समर्थन में शिमला जिले के कुपवी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हिमाचल देवभूमि है और यहां की जनता कभी बेईमानों का साथ नहीं देती है और वर्तमान चुनाव तय करेगा कि ईमानदारी की जीत होनी चाहिए और बेईमानी की हार होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव कुर्सी या सरकार बचाने के लिए नहीं, बल्कि “लोकतंत्र को बचाने” के लिए है और मतदाताओं से यह तय करने को कहा कि लोकतंत्र की ताकत “धनबल है या जनबल”। सुक्खू ने कहा कि वर्तमान चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है और यह देश की भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेगा।

उन्होंने पूछा, “यदि केंद्र में सत्तासीन सरकार धनबल से चुने हुए प्रतिनिधियों को खरीद ले तो वोट का मूल्य क्या होगा?” उन्होंने कहा कि सच और झूठ के बीच टकराव आम बात है लेकिन सच की हमेशा जीत होती है। सुक्खू ने लोगों से उनकी भावनाओं से खेलने वालों को सबक सिखाने की अपील की।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर सत्ता का भूखा होने का आरोप लगाते हुए सुक्खू ने कहा कि उनकी (भाजपा की) सरकार ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग कर रहे कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें कीं।

उन्होंने कहा कि 18-59 वर्ष की आयु वर्ग की सभी पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी और चुनाव खत्म होने के बाद महिलाओं को एक ही किस्त में 3,000 रुपये मिलेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़