सुक्खू ने उपचुनाव में करोड़ों खर्च किए, फिर भी अपने गृह जिले हमीरपुर में हार गये: बिंदल

CM Sukhu
creative common

राज्य में बुधवार को जिन तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, उनमें से सत्तारूढ़ कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ पर जीत हासिल की जबकि भाजपा ने हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उपचुनाव में करोड़ों रुपये खर्च किए और पूरी राज्य सरकार को चुनाव प्रचार में लगाया, लेकिन फिर भी वह अपने गृह जिले हमीरपुर में हार गए।

राज्य में बुधवार को जिन तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, उनमें से सत्तारूढ़ कांग्रेस ने देहरा और नालागढ़ पर जीत हासिल की जबकि भाजपा ने हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र में जीत दर्ज की।

बिंदल ने एक बयान में कहा कि सुक्खू ने हमीरपुर की सड़कों पर सात दिन बिताए लेकिन उनकी पार्टी सीट हार गई। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लोगों को धमकाकर, उन्हें प्रलोभन देकर और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके अन्य दो सीट पर उपचुनाव जीता। उन्होंने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश की जनता जानती है कि सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप है और हमारे पास इसके सबूत हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़