सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी में मची खलबली, सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

Sulochana rawat
सुयश भट्ट । Oct 4 2021 5:57PM

पूर्व विधायक सुलोचना रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद जोबट विधानसभा में इस्तीफे के दौर सैकड़ों भाजपा पदाधिकारीयों ने इस्तीफा दे दिया।

भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव के दौरान बीजेपी और कांग्रेस में जमकर कलह शुरु हो गई है। जहां कांग्रेस नेता अरुण यादव के टिकट से इंकार के बाद कांग्रेस में खलबली मची तो, वहीं सुलोचना रावत के बीजेपी में शामिल होने पर जोबल विधानसभा में भाजपा में कलह मच गई है। बताया जा रहा है कि जोबट में बीजेपी नेताओं के बीच इस्तीफे का दौर शुरु हो गया।

इसे भी पढ़ें:खड़वा सीट को लेकर वी डी शर्मा ने कसा तंज, कहा - कांग्रेस के बड़े नेताओं को सिर्फ अपने बेटों की चिंता है 

दरअसल कांग्रेस से पूर्व विधायक सुलोचना रावत के भाजपा में शामिल होने के बाद जोबट विधानसभा में इस्तीफे के दौर सैकड़ों भाजपा पदाधिकारीयों ने इस्तीफा दे दिया।  जिसको लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सचलेखा ओर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाबरा पहुंचे।

इसे भी पढ़ें:लखीमपुर घटना को लेकर MP के किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन का ऐलान, पुतला दहन कर जताएंगे विरोध 

आपको बता दें कि प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं. जिन 3 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, उनमें से एक जोबट भी है। यह सीट कांग्रेस की विधायक कलावती भूरिया के निधन की वजह से खाली हुई थी। उपचुनाव के नतीजे 2 नवंबर को सामने आएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़