Tendulkar और गंभीर महिला पहलवानों का समर्थन करें: राकांपा

राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने एक बयान में तेंदुलकर से महिला पहलवानों के लिए आवाज उठाने के लिए कहा। तेंदुलकर को हाल में महाराष्ट्र सरकार ने ‘स्माइल एम्बेसडर’ बनाया है।
नयी दिल्ली। शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर से कहा है कि वे उन महिला पहलवानों का समर्थन करें जो यौन शोषण का आरोप लगाकर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पहलवानों का आंदोलन जारी, पहलवानों का आंदोलन जारी, किसानों ने कहा न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी
राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने एक बयान में तेंदुलकर से महिला पहलवानों के लिए आवाज उठाने के लिए कहा। तेंदुलकर को हाल में महाराष्ट्र सरकार ने ‘स्माइल एम्बेसडर’ बनाया है। क्रिकेटर से नेता बने और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को दिए संदेश में क्रेस्टो ने उनसे साथी खिलाड़ियों के प्रति अपने ‘‘कर्तव्य’’ का निर्वहन करने के लिए कहा।
अन्य न्यूज़












