दिल्ली पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला प्रतिनिधिमूलक लोकतंत्र की जीत: चिदंबरम

Supreme Court decision on Delhi victory of democratic democracy: Chidambaram
[email protected] । Jul 4 2018 2:24PM

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली सरकार बनाम उप राज्यपाल मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं। यह प्रतिनिधिमूलक लोकतंत्र के लिए जबरदस्त जीत है।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने दिल्ली में उप राज्यपाल बनाम निर्वाचित सरकार मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले को ‘प्रतिनिधिमूलक लोकतंत्र के लिए जबरदस्त जीत’ करार दिया और कहा कि इस कानूनी लड़ाई की शुरूआत के लिए केंद्र सरकार में जो भी जिम्मेदार है उसे जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली सरकार बनाम उप राज्यपाल मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं। यह प्रतिनिधिमूलक लोकतंत्र के लिए जबरदस्त जीत है।’’

पूर्व गृह मंत्री ने सवाल किया, ‘‘उप राज्यपाल (अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले) ने अपने राजनीतिक आकाओं द्वारा कानून के संदर्भ में खुद को क्यों गुमराह होने दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कानूनी लड़ाई की शुरूआत के लिए केंद्र सरकार में जो भी जिम्मेदार है उसे जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे।’’ उच्चतम न्यायालय ने आज अपने फैसले में कहा कि उप राज्यपाल अनिल बैजल के पास स्वतंत्र फैसला करने का अधिकार नहीं हैं और उन्हें मंत्रिपरिषद की सहायता से एवं सलाह पर काम करना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़