चिंदबरम को कोर्ट से मिल रहा लगातार झटका, अब ED कर सकती है गिरफ्तार

supreme-court-rejects-p-chidambaram-anticipatory-bail-plea
[email protected] । Sep 5 2019 11:57AM

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये आर्थिक अपराध का मामला है। अग्रिम जमानत नहीं दे सकते। इससे जांच पर बुरा असर पड़ेगा।

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि आईएनएक्स धनशोधन मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये आर्थिक अपराध का मामला है। अग्रिम जमानत नहीं दे सकते। इससे जांच पर बुरा असर पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: 15 दिनों से CBI हिरासत में हैं चिदंबरम, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई

जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद अब चिदंबरम को प्रवर्तन निदेशालय हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। कोर्ट ने कहा कि ईडी ने जो दस्तावेज एकत्रित किए हैं उन्हें चिदंबरम को दिखाने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि चिदंबरम की सीबीआई हिरासत आज समाप्त हो रही है। उन्हें 21 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया गया था। विशेष अदालत के आदेश पर वह 15 दिनों से सीबीआई हिरासत में थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़