अजित पवार पर सुप्रिया सुले का पलटवार, अभी भी NCP के बॉस शरद पवार हैं

Supriya Sule
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 29 2023 4:07PM

सुले ने कहा कि लोकतंत्र में वे जो चाहें कह सकते हैं... इसका मतलब यह नहीं है कि यह सच है। अजित पवार ने सोमवार को पुणे में संवाददाताओं से कहा कि मेरे सहयोगियों ने मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है, इसलिए मैं... हूं।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के इस दावे के एक दिन बाद कि उनके राकांपा सहयोगियों ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है, बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि शरद पवार 1999 में पार्टी की स्थापना के बाद से राकांपा अध्यक्ष बने हुए हैं। सुले ने कहा कि लोकतंत्र में वे जो चाहें कह सकते हैं... इसका मतलब यह नहीं है कि यह सच है। अजित पवार ने सोमवार को पुणे में संवाददाताओं से कहा कि मेरे सहयोगियों ने मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है, इसलिए मैं... हूं।'' अजित पवार ने राकांपा से अलग हुए धड़े के नेता सुनील तटकरे की एक टिप्पणी का जवाब देते हुए यह बयान दिया।

इसे भी पढ़ें: I.N.D.I.A. को NDA देगा जवाब, 31 अगस्त-1 सितंबर मुबंई में बैठक, लोकसभा चुनाव पर होगी चर्चा

सुनील तटकरे ने कहा था कि अजित पवार हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और हमने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी प्रस्तुति में यही कहा है। हमें विश्वास है कि चुनाव आयोग का निर्णय हमारे अनुरूप होगा। अजित पवार के दावे के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कोई भी किसी पार्टी का मालिक नहीं होता है। जनता ही असली मालिक है। हमारे लिए, शुरुआत से ही जब 1999 में पार्टी की स्थापना हुई थी, शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। और जयंत पाटिल राज्य पार्टी अध्यक्ष हैं। पिछले हफ्ते कोल्हापुर में शरद पवार ने भी दावा किया था कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra में भाजपा-शिवसेना सरकार में क्यों शामिल हुए Ajit Pawar, वरिष्ठ नेता ने अब किया खुलासा

शरद पवार ने कहा कि एक विधायक का मतलब एक पार्टी नहीं है। हमारी पार्टी में कुछ विधायकों ने अलग रुख अपनाया है, ये सच्चाई है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो एक पार्टी हैं। जब इन लोगों से पूछा गया कि राकांपा अध्यक्ष कौन है, तो उन्होंने कहा कि शरद पवार... मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और जयंत पाटिल प्रदेश अध्यक्ष हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़