सुरेश गोपी ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

मलायलम फिल्मों के सुपर स्टार सुरेश गोपी ने आज राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली। गोपी ने उच्च सदन में अंग्रेजी में शपथ ली।

मलायलम फिल्मों के सुपर स्टार सुरेश गोपी ने आज राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ ली। गोपी ने उच्च सदन में अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद जब वह सभापति हामिद अंसारी के पास गये और उनके पैर छूकर उनका अभिावादन किया। शपथ लेने के बाद उन्होंने सदन में प्रमुख दलों के नेताओं का भी हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म अभिनेत्री एवं सपा सदस्य जया बच्चन के भी पैर छुए।

इसके पश्चात, सदन में सभापति ने आईआरएनएसएस-।जी के सफल प्रक्षेपण के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्षेपण के साथ ही भारतीय अंतरिक्ष अभियान ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। अंसारी ने इसके लिए इसरो के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और तकनीशियनों को बधाई दी। सदस्यों ने अपनी मेजें थपथपा कर इस सफलता के लिए भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आईआरएनएसएस-।जी का सफल प्रक्षेपण किया गया जिसके साथ ही भारत ने अमेरिका के जीपीएस की तर्ज पर क्षेत्रीय दिशासूचक प्रणाली का अपना ऐतिहासिक अभियान भी पूरा कर लिया। क्षेत्रीय दिशासूचक प्रणाली का सातवां और अंतिम उपग्रह आईआरएनएसएस-।जी एक माह में संचालन शुरू कर देगा। तब यह भारतीय क्षेत्रीय दिशासूचक उपग्रह तंत्र क्षेत्रीय एवं समुद्री दिशा संचालन (नेविगेशन), आपदा प्रबंधन, वाहन के मार्ग का पता लगाने, यात्रियों एवं पर्यटकों को दिशाओं का पता लगाने में मदद करने के साथ साथ और चालकों के लिए दृश्यात्मक एवं श्रव्यात्मक नेविगेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़