‘जय श्री राम’ के नारों के मामले में सुशील मोदी ने ममता पर साधा निशाना

sushil-modi-on-the-issue-of-jai-shri-ram

वरिष्ठ भाजपा नेता ने ट्वीट किया, ‘‘‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले लोगों को जिस तरीके से ममता बनर्जी ने फटकार लगाई और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, उससे यह साफ है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को आश्रय दे रही तृणमूल सरकार उनके राज्य में रह रहे हिंदी भाषी लोगों को बाहर निकालने की साजिश में शामिल हैं।’’

पटना ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले लोगों के एक समूह को फटकार लगाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख पर उनके राज्य से ‘‘हिंदी भाषी लाखों लोगों को बाहर निकालने’’ की साजिश रचने का आरोप लगाया। सुशील मोदी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रही है।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी कहीं हिरण्य कश्यप के खानदान की तो नहीं: साक्षी महाराज

वरिष्ठ भाजपा नेता ने ट्वीट किया, ‘‘‘जय श्री राम’ का नारा लगाने वाले लोगों को जिस तरीके से ममता बनर्जी ने फटकार लगाई और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया, उससे यह साफ है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को आश्रय दे रही तृणमूल सरकार उनके राज्य में रह रहे हिंदी भाषी लोगों को बाहर निकालने की साजिश में शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या पश्चिम बंगाल में लोगों से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने का धार्मिक अधिकार छीन लिया गया है। उनसे पूछा जाना चाहिए कि क्या लोगों को उस राज्य में रहने से इसलिए रोका जा रहा है कि वे एक अलग भाषा बोलते हैं और एक अलग धर्म को मानते हैं।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़