...अपने जीवनकाल में इस दिन को देखने का इंतजार कर रही थी

sushma-swaraj-last-tweet
[email protected] । Aug 7 2019 8:18AM

सोमवार को राज्यसभा में संबंधित संकल्प और विधेयक पारित होने पर उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘मैं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को बधाई देती हूं, राज्यसभा में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए।’

नयी दिल्ली। अपने निधन से कुछ घंटे पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर बधाई दी और ट्वीट किया, ‘‘अपने जीवनकाल में यह दिन देखने का मैं इंतजार कर रही थी।’’ मंगलवार की शाम किया गया यह ट्वीट उनका आखिरी ट्वीट बन गया।

उन्होंने लिखा, ‘‘धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी-धन्यवाद प्रधानमंत्री। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’’ इसे मृत्यु का ‘आभास’ कहें या कुछ और कि उन्होंने लिखा, ‘‘अपने जीवनकाल में यह दिन देखने का मैं इंतजार कर रही थी।’’ उनके इस अंतिम ट्वीट के शब्दों ने उनके समर्थकों और प्रशंसकों को दुख के साथ झकझोरकर रख दिया है।

इसे भी पढ़ें: सुषमा के निधन से मोदी दुखी, कहा- गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर सरकार की प्रशंसा में यह उनका दूसरा ट्वीट था। सोमवार को राज्यसभा में संबंधित संकल्प और विधेयक पारित होने पर उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘मैं गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को बधाई देती हूं, राज्यसभा में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए।’

All the updates here:

अन्य न्यूज़