स्वाती मालीवाल ने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्नाव मामले में हस्तक्षेप की मांग की

swati-maliwal-met-governor-and-demanded-intervention-in-unnao-case
[email protected] । Jul 31 2019 3:59PM

स्वाति ने कहा कि इतना जघन्य मामला होने के बावजूद आखिर सेंगर की विधानसभा की सदस्यता खत्म क्यों नहीं की जा रही है। उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिये। मालूम हो कि स्वाति ने मंगलवार को भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर सेंगर की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करवाने और उन्हें पार्टी से निकाले जाने की मांग की थी।

लखनऊ। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गत रविवार को हुई दुर्घटना में घायल उन्नाव बलात्कार की पीड़िता से मुलाकात के निर्देश देने का आग्रह किया। स्वाति ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान आग्रह किया है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घायल बलात्कार पीड़िता से ट्रामा सेंटर में मुलाकात करने को कहें। साथ ही लड़की को एयरलिफ्ट कराकर दिल्ली में बेहतर इलाज दिलाया जाए।  उन्होंने कहा कि राज्यपाल से यह भी गुजारिश की गयी है कि रायबरेली की घटना का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर हर हाल में दो माह के अंदर आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी की सजा दिलायी जाए।

इसे भी पढ़ें: उन्नाव मामले को लेकर लोकसभा में हुई तीखी नोकझोंक, विपक्ष ने वॉकआउट किया

स्वाति ने कहा कि इतना जघन्य मामला होने के बावजूद आखिर सेंगर की विधानसभा की सदस्यता खत्म क्यों नहीं की जा रही है। उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिये। मालूम हो कि स्वाति ने मंगलवार को भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को पत्र लिखकर सेंगर की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करवाने और उन्हें पार्टी से निकाले जाने की मांग की थी। स्वाति उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर करीब दो साल पहले बलात्कार का आरोप लगाने वाली युवती का हाल लेने के लिये गत सोमवार को लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर गयी थीं। उन्होंने उस वक्त भी युवती को एयरलिफ्ट कराकर बेहतर इलाज के लिये दिल्ली ले जाने की बात कही थी। युवती रविवार को रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई ट्रक और कार की टक्कर में गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी। उसकी हालत नाजुक बतायी जाती है।

इसे भी पढ़ें: डॉक्टरों की निगरानी में हैं उन्नाव बलात्कार पीड़िता, अब भी वेंटिलेटर पर

गौरतलब है कि भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर करीब दो साल पहले बलात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की, उसकी चाची पुष्पा और मौसी शीला अपने वकील महेंद्र के साथ रायबरेली जेल में बंद अपने रिश्तेदार महेश सिंह से रविवार को मुलाकात करने जा रही थी। रास्ते में रायबरेली के गुरबख्श गंज क्षेत्र में उनकी कार और एक ट्रक के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में टक्कर हो गयी थी। इस घटना में शीला (50) और पुष्पा (45) की मौत हो गयी थी। वही लड़की और वकील महेंद्र सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। दोनों की हालत बेहद नाजुक है और वे ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर पर हैं। इस मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 नामजद तथा 15—20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सोमवार को हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़