चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे शिवराज सिंह चौहान ! रात 9 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

shivraj singh chouhan

राजभवन सूत्रों ने बताया, ‘‘शपथ ग्रहण समारोह सोमवार रात 9 राजभवन में होगा।’’ इससे पहले शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार रात 9 बजे राजभवन में होगा। इससे पहले शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। राजभवन सूत्रों ने बताया, ‘‘शपथ ग्रहण समारोह सोमवार रात 9 राजभवन में होगा।’’ इससे पहले शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: MP की सियासत में रियासत की भूमिका अहम, सिंधिया, दिग्विजय सबसे ज्यादा सक्रिय 

भाजपा विधायक दल के नेता को मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर आज रात राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि भाजपा के केन्द्रीय पर्यवेक्षक दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेस के जरिए भोपाल में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक तीन बार के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर से प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है।

इसे भी देखें : BJP विधायक दल की बैठक स्थगित   

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़