‘अमृत काल’ को ‘कर्तव्य काल’ में बदलने का संकल्प लें: भूपेंद्र पटेल

Chief Minister Bhupendra Patel
Creative Common

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में प्रदेश पार्टी मुख्यालय ‘कमलम’ में तिरंगा फहराया और हर नागिरिक से देश को आगे ले जाने का संकल्प लेने की अपील की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने प्रदेश के पार्टी नेताओं की उपस्थिति में अहमदाबाद में पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। राज्य में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को लोगों से ‘अमृतकाल’ को ‘कर्तव्य काल’ में बदलने तथा भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित देश बनाने का संकल्प लेने की अपील की।पटेल ने 77 वें स्वतंतत्रा दिवस के अवसर पर दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। पूरे गुजरात में लोगों ने धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया और कई आवासीय एवं वाणिज्यिक भवनों को तिरंगे से सजा हुआ देखा गया। कई सरकारी एवं निजी संस्थानों एवं कंपनियों ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। कई आवासीय सोसायटियों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री पटेल ने यह कहते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित कि वह चक्रवात बिपरजॉय के दौरान ‘किसी की भी मौत नहीं होने’ देने के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही है तथा उसने समयबद्ध तरीके से एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत की विकास यात्रा अमृत काल में कदम रख चुकी है। हम सभी ‘अमृत काल‘ को ‘कर्तव्य काल’ में बदलने तथा भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित देश बनाने का संकल्प लें तथा औपनिवेशक मानसिकता को उखाड़ फेंकने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करें।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में प्रदेश पार्टी मुख्यालय ‘कमलम’ में तिरंगा फहराया और हर नागिरिक से देश को आगे ले जाने का संकल्प लेने की अपील की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने प्रदेश के पार्टी नेताओं की उपस्थिति में अहमदाबाद में पार्टी मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। राज्य में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़