कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें : आतिशी ने बच्ची से बलात्कार मामले में उपराज्यपाल को लिखा पत्र

Atishi
प्रतिरूप फोटो
ANI

संविधान का अनुच्छेद 239एए आपको पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी देता है। कृपया सुनिश्चित करें कि इस जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए।

 दिल्ली की मंत्री आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी के पांडव नगर में चार साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार के मामले में रविवार को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिखा और ‘‘त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई’’ करने का आग्रह किया।

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में ट्यूशन शिक्षक के भाई के द्वारा कथित तौर पर बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।

पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपराज्यपाल को लिखे पत्र में आतिशी ने कहा, ‘‘इतना भयानक अपराध राष्ट्रीय राजधानी पर कलंक है। यह खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति का संकेत है... कि दिल्ली में महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं।

महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ हिंसक अपराध करने वाले अपराधियों को दिल्ली पुलिस की कड़ी कार्रवाई का कोई डर नहीं है।’’ आम आदमी पार्टी की नेता ने कहा, ‘‘आज मैं आपको सिर्फ एक मंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि दिल्ली में रहने वाली एक महिला के तौर पर लिख रही हूं। संविधान का अनुच्छेद 239एए आपको पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था की जिम्मेदारी देता है। कृपया सुनिश्चित करें कि इस जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़