Tamil Nadu के मुख्यमंत्री ने छात्रों के लिए 1,000 रुपये की मासिक सहायता योजना शुरू की

M.K. Stalin
प्रतिरूप फोटो
ANI

एम.के. स्टालिन ने सरकारी और राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों के लड़कों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद के लिए 1,000 रुपये प्रति माह सहायता की ‘तामीज पुधलवन’ (तमिल बेटा) योजना शुरू की। स्टालिन ने कहा कि ‘द्रविड़ मॉडल’ सरकार सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने इसके अनुरूप कई कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा पेश की।

कोयंबटूर । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शुक्रवार को सरकारी और राज्य सहायता प्राप्त स्कूलों के लड़कों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद के लिए 1,000 रुपये प्रति माह सहायता की ‘तामीज पुधलवन’ (तमिल बेटा) योजना शुरू की। गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में यहां सरकारी कला महाविद्यालय में योजना की शुरुआत करते हुए स्टालिन ने कहा कि ‘द्रविड़ मॉडल’ सरकार सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने इसके अनुरूप कई कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा पेश की। 

महिलाओं के लिए बसों में किराया-मुक्त यात्रा (विदियाल पयानम) योजना, जो महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद करती है, का उपयोग उनके (महिलाओं के) द्वारा 518 करोड़ बार किया गया है। कलैगनर मगलिर उरीमाई थिट्टम ​​(महिलाओं के अधिकार के लिए कलैगनर योजना) के तहत लगभग 1.15 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। बच्चों के शिक्षा के अधिकार को प्राप्त करने की दिशा में पहल के तहत मुख्यमंत्री नाश्ता योजना के तहत 20.73 लाख बच्चे लाभान्वित हुए हैं। अब तक नान मुधलवन योजना (मैं पहला हूं) कौशल विकास और रोजगार सुविधा योजना के तहत 28 लाख छात्रों को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। 

पुधुमई पेन योजना के तहत, सरकारी स्कूलों में शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज जाने वाली लगभग 3.28 लाख छात्राओं को हर महीने 1,000 रुपये की सहायता मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह की एक पहल ‘तामीज पुधलवन’ योजना है, जिसके तहत लड़कों को हर महीने 1,000 रुपये की सहायता दी जाती है। यह योजना उन लोगों के लिए लागू है, जिन्होंने सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा पूरी की है। योजना के तहत, 1,000 रुपये की सहायता सीधे छात्र-लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़