तमिलनाडु के उप-मुख्यमंत्री पनीरसेलवम बेटे को बनाया गया थेनी सीट से उम्मीदवार

tamil-nadu-deputy-cm-ops-son-gets-theni-seat
[email protected] । Mar 18 2019 8:56AM

उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम के बेटे पी रविन्द्रनाथ कुमार को थेनी संसदीय सीट से मैदान में उतारा गया है। इसी तरह से पोल्लाची से वर्तमान सांसद सी महेन्द्रन फिर से इसी सीट से प्रत्याशी होंगे।

चेन्नई। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जिसमें लोकसभा के उपाध्यक्ष एम थंबीदुरई और पूर्व मंत्रियों सहित वर्तमान सांसदों को जगह दी गई है। थंबीदुरई करूर से मैदान में होंगे जबकि पी वेणुगोपल और जे. जयवर्द्धन को क्रमश: तिरूवल्लूर (एससी) और दक्षिण चेन्नई से मैदान में उतारा गया है। 

इसे भी पढ़ें: AIDMK की नई योजना, BPL परिवारों को करेंगे सहायता

उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेलवम के बेटे पी रविन्द्रनाथ कुमार को थेनी संसदीय सीट से मैदान में उतारा गया है। इसी तरह से पोल्लाची से वर्तमान सांसद सी महेन्द्रन फिर से इसी सीट से प्रत्याशी होंगे। यह सीट पिछले चार दशक से अन्नाद्रमुक का मजबूत गढ़ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़