तमिलनाडु के राज्यपाल जयललिता को देखने अस्पताल पहुंचे

[email protected] । Oct 22 2016 3:56PM

तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत का हाल जानने अपोलो अस्पताल पहुंचे। मंत्री की हालत में सुधार देखकर राज्यपाल को खुशी हुई।

चेन्नई। तमिलनाडु के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत का हाल जानने अपोलो अस्पताल पहुंचे। मंत्री की हालत में सुधार देखकर राज्यपाल को खुशी हुई। राव ने इस महीने अस्पताल का दूसरी बार दौरा किया है। राज्यपाल के दौरे से एक दिन पहले ही अस्पताल ने इस बात की जानकारी दी थी कि मंत्री की सेहत में सुधार हो रहा है। बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद मंत्री का यहां 22 सितंबर से इलाज चल रहा है। राव ने मंत्री के वार्ड का भी दौरा किया। 

राज्यपाल को यह देखकर बेहद खुशी हुई कि मंत्री की हालत में सुधार हो रहा है। अस्पताल के मुताबिक मंत्री बातचीत कर रही हैं और उन पर उपचार का असर हो रहा है। इससे पहले राव ने एक अक्तूबर को मुख्यमंत्री की सेहत का हाल जानने के लिए अपोलो अस्पताल का दौरा किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़