बारात में भगदड़ मचने से शिक्षक की मौत

wedding
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

थाना कोतवाली पट्टी प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के शेखपुर अठगवा के मुकंदी लाल यादव के यहां मंगलवार रात बारात आयी थी और देर रात नृत्य के दौरान शराब के नशे में कुछ मेहमानों का आपस में झगड़ा हो गया।

प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली पट्टी अंतर्गत शेखपुर अठगवा गांव में शादी समारोह में नृत्य के दौरान विवाद के चलते मची भगदड़ में एक बाराती की कुएं में गिरने से मौत हो गयी।

थाना कोतवाली पट्टी प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र के शेखपुर अठगवा के मुकंदी लाल यादव के यहां मंगलवार रात बारात आयी थी और देर रात नृत्य के दौरान शराब के नशे में कुछ मेहमानों का आपस में झगड़ा हो गया।

उन्होंने बताया कि उस दौरान भगदड़ मचने से पेशे से शिक्षक शिव प्रताप (28) की कुएं में गिरने से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़