शिक्षक भर्ती घोटाला: ईडी ने बंगाल के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा से नौ घंटे तक पूछताछ की

ED raid
ANI

ईडी के सूत्रों ने बताया कि सिन्हा का नाम मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक कुंतल घोष से बरामद एक डायरी में सामने आया है। डायरी में कथित तौर पर घोटाले से जुड़े सौ से ज्यादा लोगों के नाम हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित प्राथमिक विद्यालय शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा से बुधवार को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस मामले में सिन्हा की केंद्रीय एजेंसी के समक्ष यह तीसरी बार पेशी थी।

अधिकारी ने बताया कि ईडी ने सिन्हा को नए सवालों के जवाब देने और संबंधित दस्तावेज जमा कराने के लिए अपने साल्ट लेक कार्यालय में बुलाया था। सिन्हा ने लंबी पूछताछ के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पूछे गए सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि सिन्हा अपने साथ ईडी के साल्ट लेक कार्यालय में कई फाइल और दस्तावेज लेकर आए थे। एजेंसी ने सिन्हा की हालिया पेशी के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।

ईडी के सूत्रों ने बताया कि सिन्हा का नाम मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक कुंतल घोष से बरामद एक डायरी में सामने आया है। डायरी में कथित तौर पर घोटाले से जुड़े सौ से ज्यादा लोगों के नाम हैं।

इन खुलासों के बाद, ईडी ने सिन्हा के आवास पर कई बार छापा मारा। तलाशी के दौरान अधिकारियों ने कथित तौर पर कई दस्तावेज और 41 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। एजेंसी ने मंत्री के खिलाफ अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। सिन्हा ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया और अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़