पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए टीम बीजेपी तैयार, धर्मेंद्र प्रधान को बनाया UP प्रभारी, शेखावत को पंजाब की कमान

Dharmendra Pradhan
अभिनय आकाश । Sep 8 2021 11:56AM

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल सह चुनाव प्रभारी रहेंगे।

अगले वर्ष यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। बीजेपी ने चुनावी तैयारियों के मद्देनजर नई टीम तैयार की है। इसी क्रम में बीजेपी की तरफ से प्रभारियों के नाम का ऐलान किया गया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। वहीं अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल सह चुनाव प्रभारी रहेंगे। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रभारी बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में नमाज के कमरे पर बवाल, हनुमान चालीसा करने बैठे बीजेपी विधायक, जनहित याचिका दायर

पार्टी के बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मीनाक्षी लेखी, सांसद विनोद चावड़ा पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी होंगे। उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री प्रह्ललाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। लॉकेट चटर्जी, प्रवक्ता आरपी सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को गोवा में बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मणिपुर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़