अलवर में किशोर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत: पुलिस

drown
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

घटना के बाद, परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए।

राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार शाम को 11 साल के किशोर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार नमन राजपूत अपने माता-पिता के साथ अलवर के एमआईए थाना क्षेत्र के एक वाटर पार्क में गया था। वह स्विमिंग पूल में था और गहराई की ओर चला गया। जब वह आसपास नहीं दिखा, तो उसके माता-पिता ने उसकी तलाश शुरू की।

बाद में नमन स्विमिंग पूल में डूबा हुआ मिला। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद, परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग स्विमिंग पूल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त किया गया। मामले में जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़