जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के एक घर में विस्फोट, एक की मौत; छह घायल

Teenager killed, six injured in explosion at a house in Kupwara
प्रतिरूप फोटो

कुपवाड़ा में एक घर में विस्फोट में किशोरी की मौत हो गई है।पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट कबाड़ में हुआ जिनमें नहीं फटे गोले एवं ग्रेनेड शामिल थे।अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में शबनम वानी (17) की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हैं।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक घर में हुए विस्फोट में 17 वर्षीय एक किशोरी की मौत हो गई और छह अन्य व्यक्ति घायल हो गए। यह विस्फोट संभवत: ऐसे गोलों एवं ग्रेनेड में हुआ जो नहीं फटे थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। गोलों एवं ग्रेनेड का कबाड़ घर में रखा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि जिले के हंदवाड़ा इलाके के तारतपोरा में गुलाम अहमद वानी के घर में रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर विस्फोट हुआ।

इसे भी पढ़ें: यूपी में भारी बारिश का प्रकोप, योगी सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की

पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट कबाड़ में हुआ जिनमें नहीं फटे गोले एवं ग्रेनेड शामिल थे।अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में शबनम वानी (17) की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हैं। ऐसा माना गया है कि सभी घायल घर के मालिक के ही परिवार के सदस्य हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़