मुजफ्फरपुर मामला: तेजस्वी ने नीतीश से पूछे सवाल, कहा- चुप क्यों हैं नैतिक पुरुष?

tejashwi-yadav-attacks-on-nitish-kumar-for-muzaffarpur-shelter-home-issue

मुजफ्फरपुर रेप मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार अभी भी चुप है।

पटना। मुजफ्फरपुर रेप मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार अभी भी चुप है। तेजस्वी ने कहा कि हम बच्चियों के लिए लड़ाई लड़ रहे है और मैं नीतीश कुमार जी से 20 सवाल करना चाहता हूं। मुजफ्फरपुर को लेकर अगर वो मेरे सवालों का जवाब दे देते हैं तो अच्छा है नहीं तो उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।  तेजस्वी ने कहा कि बच्चियों के इंसाफ और सुरक्षा को लेकर मैं ये सवाल पूछ रहा हूं, जिसे पूरा देश जानना चाहता है। 

सवाल:

- बिहार के आईटीआर के मंत्री और गृहमंत्री का इस्तीफा कब मांग रहे हैं।

- 2005 से बिहार के डीआरडी मंत्री कौन है?

- डीआरडी का पिछले 12 वर्षो से ब्रजेश ठाकुर से क्या रिश्ता रहा?

- नीतीश कुमार बताएं कि ब्रजेश ठाकुर के अखबार को विज्ञापन देने में क्या मिलता था?

- विधानमंडल परिषद में सिर्फ ब्रजेश ठाकुर का ही अखबार क्यों सर्कुलेट होता था?

- मुख्यमंत्री उच्च अधिकारियों के आंखों का तारा क्यों बने रहे?

- थाने से कुछ दूर में ब्रजेश ठाकुर वर्षों से यह घिनौैना काम करता रहा और पुलिस को खबर कैसे नहीं?

- जब एफआईआर दर्ज हुई तो ब्रजेश ठाकुर का ना क्यों नहीं था?

- ब्रजेश ठाकुर का रिमांड क्यों नहीं लिया, क्या बाध्यता थी, हाई कोर्ट क्यों नहीं गई पुलिस रिमांड के लिए?

- मुख्यमंत्री बताएं कि ब्रजेश ठाकुर से उनका रिश्ता क्या है?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़