तेलंगाना : निर्वाचन आयोग ने रायथु बंधु के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी

Election Commission
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, आयोग को रायथु बंधु राशि के वितरण पर कोई आपत्ति नहीं है और यह निर्देश दिया जाता है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता व मतदान के दिन भी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना प्रभावित नहीं होगी।

निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना सरकार को 28 नवंबर से पहले रायथु बंधु योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने की मंजूरी दी। रायथु बंधु योजना किसानों को निवेश सहायता के रूप में वित्तीय मदद प्रदान करने से जुड़ी है।

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, आयोग को रायथु बंधु राशि के वितरण पर कोई आपत्ति नहीं है और यह निर्देश दिया जाता है कि राज्य में आदर्श आचार संहिता व मतदान के दिन भी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना प्रभावित नहीं होगी।

सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, 25,26 और 27 नवंबर को बैंक की छुट्टियों के कारण तथा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 29 व 30 नवंबर को रायथु बंधु सहायता के वितरण की अनुमति नहीं है, इसलिए धनराशि ऑनलाइन डीबीटी के तहतसीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। राज्य कृषि विभाग ने कहा कि इस रबी सत्र में रायथु बंधु पहल से 70 लाख किसानों को फायदा होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़