तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 862 नए मामले, अब तक 1,444 मरीजों ने गंवाई अपनी जान
अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 95.41 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 862 नए मामले सामने आए तथा महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 2.67 लाख के पार हो गए और मृतकों की संख्या 1,444 पर पहुंच गई। सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बुलेटिन में दिए गए 25 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 164, मेडचल मलकाजगिरी में 91 और भद्रादरी खम्मम में 63 नए मामले सामने आए।
इसे भी पढ़ें: कोविड प्रोटोकॉल के नाम पर उत्पीड़न नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: योगी आदित्यनाथ
अधिकारी ने बताया किो अभी राज्य में कोविड-19 के 10,784 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 52.89 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। तेलंगाना में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 95.41 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।
Telangana reported 862 new #COVID19 cases, 3 deaths and 961 recoveries on 25th November.
— ANI (@ANI) November 26, 2020
Total cases in the state rise to 2,66,904 including 1,444 deaths and 2,54,676 recoveries.
Active cases stand at 10,784
अन्य न्यूज़