- |
- |
J&K के शोपियां में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- अप्रैल 7, 2021 17:40
- Like

अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाते हुए हमलावर भाग निकले।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने अपराह्न तीन बज कर करीब 20 मिनट पर शोपियां शहर के इमामसाहिब में पुलिस और सीआरपीएफ के जांच दल पर गोलीबारी की।
इसे भी पढ़ें: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ खत्म, तीनों आतंकी ढेर
अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी के बाद मची अफरातफरी का फायदा उठाते हुए हमलावर भाग निकले।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।

