आतंकवादियों ने पूर्व सरपंच की हत्या की, परिवार वालों ने आतंकी को मार गिराया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 17, 2017 11:52AM
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ''पीडीपी से ताल्लुक रखने वाले पूर्व सरपंच मोहम्मद रमजान की हत्या शोपियां जिले में तीन आतंकवादियों ने गोली मारकर कर दी।''
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सत्तारूढ़ पीडीपी से ताल्लुक रखने वाले एक पूर्व सरपंच की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिवारवालों ने सोमवार देर शाम हुए इस हमले में एक आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पीडीपी से ताल्लुक रखने वाले पूर्व सरपंच मोहम्मद रमजान की हत्या शोपियां जिले में तीन आतंकवादियों ने गोली मारकर कर दी।' उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार वालों ने हमलावरों के साथ संघर्ष कर एक को मार गिराया। अधिकारी ने बताया कि मृत आतंकवादी की पहचान शौकत अहमद के रूप में हुई है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़