महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के 2,195 ताजा मामले दर्ज, पांच और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

Corona

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,66,557 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और संक्रमितों के ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत है। जिले में अभी 15,505 लोगों का वायरस संबंधी इलाज चल रहा है।

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 2,195 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,88,444 हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले रविवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पांच और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,382 हो गई। ठाणे में संक्रमण के कारण मृत्युदर 2.23 प्रतिशत है। 

इसे भी पढ़ें: क्या गुजरात में फिर लगेगा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री रुपाणी ने दिया यह जवाब 

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,66,557 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और संक्रमितों के ठीक होने की दर 92.41 प्रतिशत है। जिले में अभी 15,505 लोगों का वायरस संबंधी इलाज चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 47,546 मामले सामने आए हैं तथा 1,209 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़