ठाणे में तेजाब से लदा ट्रक पलटा, नजदीकी स्कूल बंद

[email protected] । Oct 19 2016 11:10AM

ठाणे में व्यस्त घोड़बंदर रोड पर आज सुबह तेजाब से लदा एक कंटेनर ट्रक पलट गया और क्षेत्र में तेजाब का धुआं फैल गया जिसके कारण अधिकारियों ने नजदीक के एक स्कूल को खाली करा लिया।

ठाणे। महाराष्ट्र में व्यस्त घोड़बंदर रोड पर आज सुबह तेजाब से लदा एक कंटेनर ट्रक पलट गया और क्षेत्र में तेजाब का धुआं फैल गया जिसके कारण अधिकारियों ने नजदीक के एक स्कूल को खाली करा लिया। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि कई ड्रम हाइड्रोक्लोरिक एसिड लेकर तेज रफ्तार में जा रहा ट्रक सुबह करीब आठ बजे गैमुख चुंगी चौकी के नजदीक पलट गया।

इसके परिणामस्वरूप ड्रमों से तेजाब निकलने लगा। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में तेजाब का धुआं फैल जाने के कारण दुर्घटनास्थल के नजदीक एक स्कूल और एक चुंगी चौकी को बंद कर दिया गया तथा बच्चों और कर्मियों को घर भेज दिया गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है। कदम ने बताया कि दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। उन्होंने बताया कि सड़क से ट्रक को हटाने के लिए काम चल रहा है। इस बीच, इसी इलाके में एक अन्य कंटेनर ट्रक भी पलट गया। इसके चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़