कांग्रेस का लक्ष्य मोदी को सत्ता से बाहर करना है: ए के एंटनी

The aim of the Congress is to get Modi out of power: A. K. Antony
[email protected] । May 21 2018 5:46PM

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने आज कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से हाथ मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करना है और कर्नाटक में कांग्रेस - जद (एस) का गठबंधन इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है।

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी ने आज कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य धर्मनिरपेक्ष पार्टियों से हाथ मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करना है और कर्नाटक में कांग्रेस - जद (एस) का गठबंधन इसी दिशा में बढ़ाया गया कदम है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 27 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में एंटनी बोल रहे थे। पूर्व रक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने मोदी के निर्देश पर दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भाजपा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था जबकि कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के पास विधायकों की संख्या और मतों का प्रतिशत भाजपा की अपेक्षा ज्यादा था। उन्होंने कहा, “कर्नाटक में कांग्रेस-जद (एस) का गठबंधन  धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को साथ में लाकर नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर करने के कांग्रेस पार्टी के लक्ष्य का शुरूआती कदम है।” केपीसीसी अध्यक्ष एमएम हसन और वरिष्ठ नेता वी एम सुधीरन इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़