अभिषेक बनर्जी की हालत ज्यों की त्यों बनी हुयी है

[email protected] । Oct 22 2016 3:57PM

तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भतीजा अभिषेक बनर्जी की हालत ज्यों की त्यों बनी हुयी है और वह ऑक्सीजन पर हैं। अभिषेक कुछ दिन पहले एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भतीजा अभिषेक बनर्जी की हालत ज्यों की त्यों बनी हुयी है और वह ऑक्सीजन पर हैं। अभिषेक कुछ दिन पहले एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे। बेले व्यू क्लिनिक द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि अस्पताल में भर्ती बनर्जी की हालत कमोबेश वैसे ही है। 

मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि उन्हें अब भी हल्का बुखार है, शरीर में दर्द है, असहज हैं और ऑक्सीजन पर हैं। गत मंगलवार को सिंगुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक दुर्घटना में तृणमूल कांग्रेस के युवा इकाई के अध्यक्ष की कार दुर्घटना की शिकार हो गयी थी। इस समय वह 14 सदस्यीय एक चिकित्सा बोर्ड की कड़ी निगरानी में हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़