अभिषेक बनर्जी की हालत ज्यों की त्यों बनी हुयी है

तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भतीजा अभिषेक बनर्जी की हालत ज्यों की त्यों बनी हुयी है और वह ऑक्सीजन पर हैं। अभिषेक कुछ दिन पहले एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भतीजा अभिषेक बनर्जी की हालत ज्यों की त्यों बनी हुयी है और वह ऑक्सीजन पर हैं। अभिषेक कुछ दिन पहले एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे। बेले व्यू क्लिनिक द्वारा जारी एक मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि अस्पताल में भर्ती बनर्जी की हालत कमोबेश वैसे ही है। 

मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि उन्हें अब भी हल्का बुखार है, शरीर में दर्द है, असहज हैं और ऑक्सीजन पर हैं। गत मंगलवार को सिंगुर के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर एक दुर्घटना में तृणमूल कांग्रेस के युवा इकाई के अध्यक्ष की कार दुर्घटना की शिकार हो गयी थी। इस समय वह 14 सदस्यीय एक चिकित्सा बोर्ड की कड़ी निगरानी में हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़