जातिवाद से ऊपर उठकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है देश : Maneka Gandhi

Maneka Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI

मेनका ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की दशा और दिशा बदली है, देश जातिवाद से दूर होकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है।

सुल्तानपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और मौजूदा प्रत्याशी मेनका गांधी ने बुधवार को दावा किया कि देश जातिवाद से ऊपर उठकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है।

मेनका ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की दशा और दिशा बदली है, देश जातिवाद से दूर होकर विकासवाद की राह पर चल पड़ा है। मैंने भी सुल्तानपुर में विकास और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता देकर काम किया है।

उन्होंने कहा, मैंने कभी जाति और धर्म पर आधारित राजनीति नहीं की। मेनका ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि खुद को जनता का सेवक समझें और जाति और धर्म से ऊपर उठकर काम करें तो देश में बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा कि मोदी का विकसित भारत का सपना साकार हो रहा है। सुल्तानपुर में छठे चरण में आगामी 25 मई को मतदान होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़