कोर्ट ने प. बंगाल चुनाव आयोग से पंचायत चुनाव सुरक्षा पर मांगी रिपोर्ट

The court ask Bengal Election Commission to reports on panchayat election protection
[email protected] । Apr 27 2018 5:33PM

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग को राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में सुरक्षा इंतजामों पर चार मई तक विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग को राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव में सुरक्षा इंतजामों पर चार मई तक विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। राज्य चुनाव आयोग ने कल अधिसूचना जारी की थी कि पश्चिमबंगाल में 14 मई को पंचायत चुनाव होंगे। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जे भट्टाचार्य और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ ने आयोग से अगली सुनवाई की तारीख चार मई तक सुरक्षा इंतजाज पर अपनी रिपार्ट देने को कहा। 

राज्य सरकार के कर्मचारियों के एक संगठन सरकारी कर्मचारी परिषद ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि वे जब पंचायत चुनाव के वक्त चुनाव ड्यूटी पर होंगे तब उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका है। पिछले पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा होने का दावा करते हुए परिषद के संयोजक देबाशीष सिल ने कहा कि राज्य में सुरक्षाबलों की संख्या अपर्याप्त है। उन्होंने आयोग को स्थानीय निकाय चुनाव कराने में राज्य सुरक्षाबलों की मदद के लिए केंद्रीय बलों की जरुरत पेश करने को कहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़