सपना हकीकत में बदल रहा है, अमरावती को लेकर आंध्र प्रदेश में बोले PM Modi

modi
X @BJP4India
अंकित सिंह । May 2 2025 5:35PM

मोदी ने कहा कि अमरावती एक ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहाँ आंध्र प्रदेश के युवाओं की आकांक्षाएँ हकीकत में बदल जाएँगी। आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हरित ऊर्जा, टिकाऊ उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, अमरावती आने वाले वर्षों में इन क्षेत्रों में एक अग्रणी केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के अमरावती राजधानी के विकास के लिए 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं, सड़कों, रक्षा, रेलवे और औद्योगिक बुनियादी ढांचे की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और अन्य नेता भी मौजूद रहे। नरेंद्र मोदी ने राजधानी अमरावती के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि अमरावती वो धरती है, जहां परंपरा और प्रगति दोनों साथ चलते हैं। जहां बौद्ध विरासत की शांति भी है और विकसित भारत के निर्माण की ऊर्जा भी है।

इसे भी पढ़ें: सामने बैठे थे मोदी, पहलगाम अटैक पर तेलगू में बोलते-बोलते अचानक English में स्पीच देने लगे पवन कल्याण

मोदी ने कहा कि अमरावती एक ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहाँ आंध्र प्रदेश के युवाओं की आकांक्षाएँ हकीकत में बदल जाएँगी। आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हरित ऊर्जा, टिकाऊ उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, अमरावती आने वाले वर्षों में इन क्षेत्रों में एक अग्रणी केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है। केंद्र सरकार इन क्षेत्रों में विकास और वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार को सभी आवश्यक सहायता और बुनियादी ढाँचा प्रदान कर रही है।

मोदी ने कहा कि जब मैं गुजरात का नव-निर्वाचित मुख्यमंत्री था, तो मैं हैदराबाद में चंद्रबाबू नायडू द्वारा की जा रही पहलों पर बहुत बारीकी से नजर रख रहा था। मैंने बहुत कुछ सीखा और आज मुझे उन्हें लागू करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि एनटीआर गारु ने एक जीवंत और विकसित आंध्र प्रदेश की कल्पना की थी। आइए हम सब मिलकर अमरावती और आंध्र प्रदेश को राष्ट्र के लिए अग्रणी विकास इंजन में बदलने का प्रयास करें। एनटीआर गारु के पोषित सपने को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।

इसे भी पढ़ें: 'हम आपके साथ हैं', पहलगाम को लेकर के समर्थन में खड़े हुए चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने अपने भौतिक, डिजिटल और सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास पर काफी जोर दिया है, जिससे यह इस मामले में सबसे तेजी से आधुनिक हो रहे देशों में से एक बन गया है। आंध्र प्रदेश, विशेष रूप से इस प्रगति का प्रमुख लाभार्थी रहा है। आज, राज्य में हजारों करोड़ रुपये की रेल और सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ, जिससे इसके बुनियादी ढांचे के विकास को और बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा कि अमरावती इंद्रलोक की राजधानी है और यह महज संयोग नहीं है कि अमरावती आंध्र प्रदेश की राजधानी है। यह स्वर्ण आंध्र की स्थापना का प्रतीक है। स्वर्ण आंध्र, विकसित भारत के मार्ग को सशक्त करेगा और अमरावती स्वर्ण आंध्र के विजन को सशक्त करेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़