कब होगा राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार ? अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान

Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अब जल्दी ही हमारे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। आपको बता दें कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अभी 2 साल का समय बचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रहे अंतर्कलह को समाप्त करने की कोशिशों में जुटी हुई है।

जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से अलग-अलग मुलाकात की थी और टकराव को समाप्त करने का फॉर्मूला तैयार किया था। इसी बीच मुख्यमंत्री गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: सोनिया से मुलाकात के बाद बोले पायलट, चुनाव में 2 साल से कम का समय बचा, माकन उचित निर्णय करेंगे 

मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अब जल्दी ही हमारे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। आपको बता दें कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अभी 2 साल का समय बचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी के भीतर चल रहे अंतर्कलह को समाप्त करने की कोशिशों में जुटी हुई है। इतना ही नहीं सियासी गलियारों में सबसे ज्यादा गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार की ही चल रही हैं कि आखिर वो कब होगा और 9 में से कितने पद गहलोत समर्थको को और कितने पायलट खेमे को मिलेंगे।

जल्द फेरबदल की संभावना

मुख्यमंत्री गहलोत के बयान से साफ हो गया कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है क्योंकि अब पार्टी अध्यक्षा खुद इस मामले को देख रही हैं और उन्होंने तो विवाद को सुलझाने का फॉर्मूला भी तैयार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलट खेमे को 4 और गहलोत के सहयोगियों को 5 मंत्रिपद मिलने की संभावना जताई जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: ईंधन को लेकर गहलोत पर बरसे केंद्रीय मंत्री शेखावत, बोले- जब पंजाब वैट कम कर सकती है तो राजस्थान क्यों नहीं ? 

गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले राजस्थान के मुद्दे पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और मुख्यमंत्री गहलोत के बीच लंबी बातचीत हुई थी। इस दौरान फेरबदल की सभी संभावनाओं को तलाशा गया। अजय माकन के पास फेरबदल की सारी जानकारी है और जल्द ही फेरबदल हो सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़