सीसीटीवी मुद्दे पर उप राज्यपाल की बैठक पर भड़की आप सरकार

The government on the CCTV issue flares up at the meeting of the LG
[email protected] । Apr 19 2018 8:15PM

बैजल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सीसीटीवी लगाने में एकरूपता के मकसद से स्थायी परिचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए एक अंतर - एजेंसी समूह बनाएं।

नयी दिल्ली। दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शहर में सीसीटीवी लगाए जाने को लेकर आज बैठक बुलाई तो आम आदमी पार्टी सरकार ने उन पर नए सिरे से हमला बोलते हुए कहा कि यह बैठक ‘गैरकानूनी’ थी और उनको ‘तानाशाह’ बनने की बजाय संविधान का पालन करना चाहिए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘उप राज्यपाल को संविधान का सम्मान करना चाहिए और संविधान का पालन करना चाहिए।’’ उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उप राज्यपाल को समानांतर सरकार चलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए और उनके पास उन मुद्दों पर बैठक बुलाने का कोई अधिकार नहीं है जो सरकार के दायरे में आते हैं। दरअसल, उप राज्यपाल ने कानून एवं व्यवस्था को लेकर एक बैठक बुलाई थी जहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा हुई। 

बैजल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सीसीटीवी लगाने में एकरूपता के मकसद से स्थायी परिचालन प्रक्रिया तैयार करने के लिए एक अंतर - एजेंसी समूह बनाएं। इस बैठक में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। ।सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘उप राज्यपाल जी, कृपया तानाशाह मत बनिए। यह दिल्ली में समानांतर सरकार चलाने का प्रयास है। यह गैरकानूनी है। चुनी हुई सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मुद्दों पर बैठक बुलाने का अधिकार आपको नहीं है।’’ आप सरकार दिल्ली में सीसीटीवी लगाने की योजना का क्रियान्वयन कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़