चुनाव के कारण लोकसभा में सांसदों की उपस्थिति कम रही

[email protected] । Apr 25 2016 4:19PM

पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव और तमिलनाडु में आसन्न चुनाव के कारण आज से शुरू संसद सत्र के दौरान लोकसभा में सदस्यों की उपस्थिति में कमी स्पष्ट रूप से दिखी।

पश्चिम बंगाल में जारी विधानसभा चुनाव और तमिलनाडु में आसन्न चुनाव के कारण आज से शुरू संसद सत्र के दौरान लोकसभा में सदस्यों की उपस्थिति में कमी स्पष्ट रूप से दिखी। सदन में अन्नाद्रमुक का कोई सदस्य नहीं दिखे जबकि तृणमूल कांग्रेस के चंद सदस्य ही मौजूद दिखाई दिये। लोकसभा में अन्नाद्रमुक के 37 सदस्य हैं और इनके बैठने का स्थान पूरी तरह से खाली दिखा जबकि तृणमूल कांग्रेस के 34 सदस्यों में कुछ सदस्य ही उपस्थित थे जिसमें रत्पा डे नाग शामिल हैं।

सदन में तमिलनाडु से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन और पश्चिम बंगाल से पार्टी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी उपस्थित नहीं थे। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में छह चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जबकि तमिलनाडु में 16 मई को चुनाव होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़