कश्मीर घाटी में जमीनी स्थिति में काफी सुधार हुआ है: राज्यपाल मलिक

the-situation-in-the-kashmir-valley-has-improved-considerably-governor-malik
[email protected] । Oct 22 2018 10:14AM

राज्यपाल ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। उन्होंने इसके लिए पुलिस, नागरिक प्रशासन और राज्य के लोगों को बधाई दी।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को यहां कहा कि कश्मीर घाटी में जमीनी स्थिति में काफी सुधार हुआ है और हालिया नगर निकाय चुनावों का शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होना एक सकारात्मक संकेत है। शहर के बाहरी इलाके जिवान में पुलिस स्मृति दिवस समारोह को संबोधित करने के बाद मलिक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम जमीनी स्तर पर स्थिति को बेहतर करने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं और आप देख सकते हैं कि इसमें काफी सुधार हुआ है।’’ 

राज्यपाल ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए। उन्होंने इसके लिए पुलिस, नागरिक प्रशासन और राज्य के लोगों को बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि चुनाव में मतदान प्रतिशत कई बार पहले भी इतना कम रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए और इसका श्रेय पुलिस, प्रशासन, अन्य बलों तथा लोगों को जाता है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘लोगों के बिना यह संभव नहीं था। यदि वे सड़कों पर आ जाते और हिंसा में लिप्त हो जाते हैं तो यह संभव नहीं होता। मैं आभारी हूं कि यह चुनाव बिना किसी जानमाल के नुकसान के संपन्न हो गया।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं आपको (पुलिस) धन्यवाद देना चाहता हूं और चुनाव के शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न होने के लिए दिल्ली ने भी मुझे बधाई दी है। यहां स्थिति अद्भुत है। कई बार अच्छा मतदान होता है और कभी कभी नहीं, लेकिन मुझे दिल्ली से हरेक से बधाई मिली है और चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के लिए लोगों के साथ-साथ सुरक्षा बलों को भी बधाई देने के लिए कहा गया है।’’ 

मलिक ने कहा कि लोगों का मतदान करने के लिए पहुंचना एक सकारात्मक संकेत है। अंतिम चरण के मतदान में श्रीनगर में करीब 10,000 लोग मतदान करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सरकार नगर निकायों और पंचायतों को अधिकतम मौद्रिक सहायता प्रदान करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़