फिर खुलेगी RSS प्रचारक हत्याकांड की फाइल, प्रज्ञा ठाकुर पर लगे थे आरोप

then-open-the-file-of-rss-promotional-massacre-pragya-was-accused-of-thakur
अभिनय आकाश । May 21 2019 7:12PM

जोशी की 29 दिसंबर 2007 को देवास के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन के इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। कांग्रेस सरकार के मंत्री कि जिला कलेक्टर ने मामले को कानूनी राय के लिए विधि विभाग को भेजने के बजाय स्वयं ही बंद करने का निर्णय लिया था।

भोपाल।  मध्यप्रदेश सरकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व प्रचारक सुनील जोशी की हत्या के मामले को फिर से खोलने जा रही है। कमलनाथ सरकार के प्रदेश के विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि जिला कलेक्टर (देवास) को इस पूरे मामले में रिपोर्ट देने के लिये कहा गया है। जिसके बाद हम उस रिपोर्ट पर कानूनी राय लेने के बाद बड़ी अदालत में जाने के बारे में निर्णय करेंगे। बता दें कि इस मामले में भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह को अदालत ने बरी कर दिया था। संघ नेता सुनील जोशी हत्याकांड में देवास की एक अदालत ने एक फरवरी 2017 को प्रज्ञा और सात अन्य आरोपियों को ठोस सबूत न होने के कारण बरी कर दिया था।

इसे भी पढ़ें: मालेगांव केस: साध्वी प्रज्ञा व दो आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश होने से मिली छूट

गौरतलब है कि जोशी की 29 दिसंबर 2007 को देवास के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन के इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। कांग्रेस सरकार के मंत्री कि जिला कलेक्टर ने मामले को कानूनी राय के लिए विधि विभाग को भेजने के बजाय स्वयं ही बंद करने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर को इस मामले को बड़ी अदालत में नहीं ले जाने का फैसला स्वयं लेने के बजाय मामले की रिपोर्ट विधि मंत्रालय को भेजनी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़