दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों का होगा सर्वेक्षण, CM केजरीवाल ने की घोषणा

street vendors in Delhi
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि सर्वेक्षण कुछ महीनों में पूरा किया जाएगा, जिसके बाद विक्रेताओं को उचित तरीके से जगह मुहैया करायी जाएगी ताकि अन्य दुकानदारों को कोई दिक्कत न हो तथा यातायात में कोई समस्या न आए।

नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में ‘‘रेहड़ी-पटरी’’ वालों को उनकी दुकान चलाने के लिए जगह मुहैया कराने के वास्ते एक सर्वेक्षण कराने की शनिवार को घोषणा की।  

 केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि सर्वेक्षण कुछ महीनों में पूरा किया जाएगा, जिसके बाद विक्रेताओं को उचित तरीके से जगह मुहैया करायी जाएगी ताकि अन्य दुकानदारों को कोई दिक्कत न हो तथा यातायात में कोई समस्या न आए।

 उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि रेहड़ी-पटरी विक्रेता पुलिस या अन्य प्राधिकारियों के किसी उत्पीड़न के बिना सम्मानपूर्वक अपनी आजीविका कमाने में सक्षम हों।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़