ओडिशा में हालात काबू में, लेकिन अगले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण: पटनायक

Patnaik

पटनायक ने कहा कि अगर लोग राज्य सरकार के साथ सहयोग और उसके दिशा-निर्देशों का पालन करें, तो ओडिशा कोरोना वायरस को रोकने में इतिहास रच सकता है।

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 से पैदा हुए हालात फिलहाल काबू में हैं, लेकिन अगले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहेंगे क्योंकि इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के लौटने की संभावना है। पटनायक ने कहा कि अगर लोग राज्य सरकार के साथ सहयोग और उसके दिशा-निर्देशों का पालन करें, तो ओडिशा कोरोना वायरस को रोकने में इतिहास रच सकता है। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा, ओडिशा में कोविड-19 से पैदा हुए हालात फिलहाल काबू में हैं। अगले कुछ दिन बेहद चुनौतीपूर्ण और मुश्किल होने वाले हैं, लेकिन डरने की कोई बात नहीं हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, राजस्थान और पड़ोसी पश्चिम बंगाल जैसे कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित राज्यों से बड़ी संख्या में ओडिया भाई बहन वापस लौटेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़